Current affairs of 12th of january 2021 in hindi and english

23 min read

राष्ट्रीय युवा दिवस: 12 जनवरी

राष्ट्रीय युवा दिवस: 12 जनवरी

हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने की घोषणा वर्ष 1984 में भारत सरकार द्वारा की गई थी और इसे पहली पहली बार 1985 में मनाया गया था। इसे मनाने का मुख्य लक्ष्य भारत के युवाओं के बीच स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों के महत्व को फैलाना है.
वर्ष 2021 में, स्वामी विवेकानंद की 158 वीं जयंती मनाई जा रही हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस 2021 का विषय है 'Channelizing Youth Power for Nation Building'.
स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था. ने 1 मई 1897 को रामकृष्ण मठ और मिशन की स्थापना की थी। 1898 में, उन्होंने बेलूर मठ की स्थापना की
Every year January 12 is celebrated as National Youth Day in India to commemorate the birth anniversary of Swami Vivekananda. This day was announced by the Government of India in the year 1984 and it was first celebrated in 1985. The main goal of celebrating this is to spread the importance of Swami Vivekananda's ideals and ideas among the youth of India.
In the year 2021, the 158th birth anniversary of Swami Vivekananda is being celebrated. The theme of National Youth Day 2021 is 'Channelizing Youth Power for Nation Building'.
Swami Vivekananda was born on 12 January 1863 in Kolkata. Ramakrishna Math and Mission was established on 1 May 1897. In 1898, he founded the Belur Math


भारतीय सैनिकों को सर्दियों से बचाने के लिए DRDO ने बनाया ‘हिम तापक’

भारतीय सैनिकों को सर्दियों से बचाने के लिए DRDO ने बनाया 'हिम तापक'

देश के पूर्वी लद्दाख, सियाचीन और कश्मीर जैसे बर्फीले व ऊंचाई वाले इलाकों में सीमा पर ठंड से जूझने वाले भारतीय सेना के जवानों को डीआरडीओ ने खास तोहफा दिया है। दरअसल, डीआरडीओ ने ‘हिम तापक‘ नाम की एक खास डिवाइस बनाई है, जो जवानों को सुरक्षित रखेगी। बता दें कि हिम तापक एक स्पेस हीटिंग डिवाइस है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि जवानों की मौत बैकब्लाॅस्ट और कार्बन मोनो ऑक्साइड के जहर के कारण न हो।
डीआरडीओ द्वारा विकसित एलोकल क्रीम अत्यधिक ठंडी जगहों पर तैनात जवानों को फ्रोस्टबाइट, चिलब्लेन व ठंड से होने वाले अन्य जख्मों से बचाएगी।
डीआरडीओ ने लचीली बोतल भी विकसित की है, जो माइनस 50 से 100 डिग्री तापमान का सामना कर सकती है जिससे बोतल के अंदर का पानी नहीं जमेगा।
DRDO has given a special gift to the soldiers of the Indian Army who have been battling the cold at the border in icy and high altitude areas of eastern Ladakh, Siachen and Kashmir of the country. In fact, DRDO has made a special device called 'Ice Heater', which will keep the soldiers safe. Explain that a snow heater is a space heating device, which will ensure that the deaths of the soldiers are not caused by backblasts and poisoning of carbon mono oxide.
Allocle cream developed by DRDO will protect the soldiers deployed in extreme cold places from frostbite, chillblain and other cold wounds.
DRDO has also developed a flexible bottle, which can withstand temperatures of minus 50 to 100 degrees so that the water inside the bottle will not freeze.


“भ्रमण सारथी योजना” असम

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने महिलाओं और बुजुर्गों को नए साल का तोहफा दिया है। दरअसल, उन्होंने महिलाओं और बुजुर्गों के लिए 25 खास बसें चलाई हैं, जिनमें वे मुफ्त सफर कर सकेंगे। हालांकि, ये बसें सिर्फ गुवाहाटी में ही चलेंगी। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सोनोवाल ने ब्राह्मण सारथी योजना के तहत नई पिंक बसों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि इस मुफ्त बस सेवा से महिलाओं और बुजुर्गों को काफी मदद मिलेगी।
Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal has given the New Year gift to women and the elderly. Actually, they have run 25 special buses for women and elderly people, in which they will be able to travel free. However, these buses will run only in Guwahati. According to the information, Chief Minister Sonowal flagged off the new Pink buses under the Brahmin Sarathi scheme. He said that this free bus service will greatly help the women and the elderly.


बांग्लादेश होगा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘फोकस देश

बांग्लादेश होगा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'फोकस देश

51 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए बांग्लादेश को ‘Country in Focus’ के रूप में चुना गया है। यह फेस्टिवल 16 जनवरी से 24 जनवरी, 2021 तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। द कंट्री इन फोकस एक विशेष खंड है जो देश की सिनेमाई उत्कृष्टता और योगदान को चिन्हित करता है। 51 वें IFFI में इस खंड में बांग्लादेश की चार फिल्मों को दिखाया जाएगा।
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI), गोवा में प्रतिवर्ष 1952 से आयोजित किया जा रहा है।
Bangladesh has been selected as the 'Country in Focus' for the 51st Indian International Film Festival. The festival will be held in Goa from 16 January to 24 January 2021. The Country in Focus is a special segment that marks the country's cinematic excellence and contribution. The 51st IFFI will feature four Bangladesh films in this segment.
The International Film Festival of India (IFFI) is being held annually since 1952 in Goa.


‘Youngest Kid to Identify Flags and Country Names’ खिताब

‘Youngest Kid to Identify Flags and Country Names’  खिताब

5 वर्षीय प्रेशा खेमानी केवल चार मिनट और 17 सेकंड में 150 देशों का नाम, उनकी राजधानियां और झंडे की पहचान कर विश्व रिकॉर्ड बना चुकी हैं।
प्रेशा खेमानी को हाल ही में वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया बुक में सबसे कम उम्र के बच्चों के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उसने न्यूनतम समय के भीतर फ्लैग्स एंड कंट्री नेम्स को पहचानने के लिए ‘Youngest Kid to Identify Flags and Country Names’ का खिताब जीता। खेमानी का परिवार मध्य प्रदेश के उज्जैन से है. वे पिछले छह साल से पुणे में रह रहे हैं. प्रेशा केजी की छात्रा है.
In just four minutes and 17 seconds, 5-year-old Presha Khemani has set a world record by identifying 150 countries, their capitals and flags.
Prasha Khemani was recently awarded the youngest children's award in the World Records India Book. She won the title of 'Youngest Kid to Identify Flags and Country Names' to recognize the Flag and Country names within the minimum time. Khemani's family is from Ujjain in Madhya Pradesh. He has been living in Pune for the last six years. Presha is a student of KG.


जो बाइडेन ने दो भारतीय-अमेरिकियों को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में शामिल

जो बाइडेन ने दो भारतीय-अमेरिकियों को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में शामिल

अमेरिकी के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की अमेरिकी सुमोना गुहा को दक्षिण एशिया का वरिष्ठ निदेशक और तरुण छाबड़ा को प्रौद्योगिकी और राष्ट्रीय सुरक्षा का वरिष्ठ निदेशक नामित किया है। गुहा बिडेन-हैरिस अभियान में दक्षिण एशिया विदेश नीति कार्यकारी समूह की संयुक्त-अध्यक्ष थी और वर्तमान में स्टेट डिपार्टमेंट एजेंसी रिव्यू टीम का हिस्सा हैं।
ओबामा-बिडेन प्रशासन के दौरान, छाबड़ा ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के स्टाफ रणनीतिक योजना के निदेशक और मानवाधिकार और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के निदेशक के रूप में काम किया, और पेंटागन में रक्षा सचिव के स्पीच लेखक के रूप में भी कार्य किया है।
सुमोना गुहा: गुहा, जॉन्स हॉपकिन्स और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हैं। प्रौद्योगिकी और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए वरिष्ठ निदेशक के रूप में नामित, छाबड़ा जॉर्ज टाउन विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिक्योरिटी एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी में सीनियर फेलो हैं।
तरुण छाबड़ा: टेनेसी में जन्मे और लुइसियाना में बड़े हुए, छाबड़ा पहली पीढ़ी के अमेरिकी और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और हार्वर्ड लॉ स्कूल से ग्रेजुएट हैं।
The newly elected US President Joe Biden has named Indian-American Sumona Guha as Senior Director of South Asia and Tarun Chhabra as Senior Director of Technology and National Security. Guha was joint-chair of the South Asia Foreign Policy Working Group in the Biden-Harris campaign and is currently part of the State Department Agency Review Team.
During the Obama-Biden administration, Chhabra served as Director of Staff Strategic Planning and Director of Human Rights and National Security Affairs of the National Security Council, and has also served as Speech Writer to the Secretary of Defense at the Pentagon.
Sumona Guha: Guha is a graduate from Johns Hopkins and Georgetown University. Named as Senior Director for Technology and National Security, Chhabra is a Senior Fellow at the Center for Security and Emerging Technology at Georgetown University.
Tarun Chhabra: Born in Tennessee and grew up in Louisiana, Chhabra is a first-generation American and graduate from Stanford University, Oxford University and Harvard Law School.


सिविल सर्विसेज का जम्मू-कश्मीर कैडर खत्म

सिविल सर्विसेज का जम्मू-कश्मीर कैडर खत्म

केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में आईएएस, आईपीएस और आईएफओएस काडर के अधिकारियों का एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम, केंद्र शासित प्रदेशों) के काडर में विलय कर दिया गया है। इस संबंध में एक अहम फैसले में केंद्र सरकार ने आईएएस, आईपीएस और आईएफओएस अधिकारियों का जम्मू-कश्मीर काडर खत्म कर दिया है।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर कैडर के अधिकारियों की नियुक्ति दूसरे राज्यों में नहीं होती थी. सरकार के नए आदेश के बाद अब जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों को दूसरे राज्य में भी नियुक्त किया जा सकेगा.
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा हस्ताक्षरित अधिसूचना जारी की। जम्मू कश्मीर पुनगर्ठन संशोधन अध्यादेश 2021 के अंतर्गत जारी की गई अधिसूचना के तहत जम्मू-कश्मीर काडर के आईएएस, आईपीएस और भारतीय वन सेवा के अधिकारियों को अब एजीएमयूटी काडर के तहत लाया गया है।
Officers of IAS, IPS and IFOS cadre in Union Territory of Jammu and Kashmir have been merged into the cadre of AGMUT (Arunachal Pradesh, Goa, Mizoram, Union Territories). In an important decision in this regard, the Central Government has abolished the Jammu and Kashmir cadre of IAS, IPS and IFOS officers.
Earlier, Jammu and Kashmir cadre officers were not appointed in other states. After the new order of the government, now officers of Jammu and Kashmir can also be appointed in another state.
The Union Law and Justice Ministry on Thursday issued a notification signed by President Ramnath Kovind. Under the notification issued under the Jammu Kashmir Reorganization Amendment Ordinance 2021, IAS, IPS and Indian Forest Service officers of the Jammu and Kashmir cadre have now been brought under the AGMUT cadre.


हिमाचल की डॉ. शुभ्रा शर्मा को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 20220

हिमाचल की डॉ. शुभ्रा शर्मा को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 20220

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं शहर की डॉ. शुभ्रा शर्मा को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। डॉ. शुभ्रा को यह पुरस्कार उन्हें हिमालयन ग्लेशियर के जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को समझने और उनके अहम योगदान के लिए हैदराबाद अनुसंधान केंद्र में प्रतिष्ठित जेजी नेगी युवा वैज्ञानिक पुरस्कार 2020 भारतीय भौगोलिक संघ से सम्मानित किया गया है। डॉ. शुभ्रा ने हिमालयन ग्लेशियर और नदियों पर छह साल शोध किया है। शुभरा ने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ  जियोग्राफी की है।
Dr. Shubhra Sharma of Ghumarwin town of Bilaspur district of Himachal Pradesh has been selected for the Young Scientist Award. Dr. Shubhra has been conferred with the prestigious JG Negi Young Scientist Award 2020 Indian Geographical Association at Hyderabad Research Center for his significant contribution and understanding of the impact of climate change of Himalayan glacier. Dr. Shubhra has spent six years researching Himalayan glaciers and rivers. Shubhra has done Master of Geography from Himachal Pradesh University.


ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुरू की बिन्दु सागर सफाई परियोजना

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुरू की बिन्दु सागर सफाई परियोजना

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को संयुक्त रूप से भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर के पास स्थित बिंदु सागर झील को साफ करने के लिए बिन्दु सागर सफाई परियोजना की शुरुआत की। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान और मुंबई इंडियन ऑयल कैम्पस, भुवनेश्वर के सहयोग से इस परियोजना को कार्यान्वित करेगा। उन्होंने जलाशय को स्वच्छ रखने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की।
Odisha Chief Minister Naveen Patnaik and Union Minister Dharmendra Pradhan on Saturday jointly launched the Bindu Sagar cleanup project to clean up the Bindu Sagar Lake located near the Lingaraj Temple in Bhubaneswar. The Indian Oil Corporation will implement the project in collaboration with the Institute of Chemical Technology and the Mumbai Indian Oil Campus, Bhubaneswar. He appealed to the people to cooperate to keep the reservoir clean.


नितिन गडकरी लॉन्च करेंगे KVIC द्वारा विकसित “खादी प्राकृतिक पेंट”

नितिन गडकरी लॉन्च करेंगे KVIC द्वारा विकसित

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा विकसित एक अभिनव पेंट को लॉन्च करेंगे। ‘खादी प्राकृतिक पेंट’ नामक यह पेंट पर्यावरण अनुकूल, विष-रहित है, जो फफूंद-रोधी, जीवाणु-रोधी गुणों के साथ अपनी तरह का पहला उत्‍पाद है।
मुख्‍य घटक के रूप में गाय के गोबर पर आधारित यह पेंट किफायती और गंधहीन है, जिसे भारतीय मानक ब्‍यूरो द्वारा प्रमाणित किया गया है।
खादी प्राकृतिक पेंट दो रूपों यानी डिस्‍टेंपर पेंट तथा प्‍लास्टिक इम्‍यूलेशन पेंट में उपलब्‍ध है।
खादी प्राकृत पेंट का उत्पादन प्रधान मंत्री के किसानों की आय बढ़ाने के दृष्टिकोण से जुड़ा हुआ है।

Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari will launch an innovative paint developed by the Khadi and Village Industries Commission. This paint, called 'Khadi natural paint', is eco-friendly, non-toxic, which is the first product of its kind with anti-fungal, antibacterial properties.
Based on cow dung as the main ingredient, this paint is economical and odorless, certified by the Bureau of Indian Standards.
Khadi natural paint is available in two forms ie Distemper Paint and Plastic Emulation Paint.
The production of Khadi Prakrit paints is linked to the Prime Minister's vision of increasing the income of farmers.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *