SSC Selection Post Phase 9 Recruitment 2021: SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 9 के 3,261 पदों के लिए यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन

11 min read

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 9 के विभिन्न पदों MTS, ड्राइवर, साइंटिफिक असिस्टेंट, अकाउंटेंट, हेड क्लर्क, कंजर्वेशन असिस्टेंट टेक्निकल, समेत अन्‍य के कुल 3261 पदों पर ऑनलाइन भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गई है इच्छुक उम्मीदवार इस पोस्ट को पढ़कर दी गई लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 9 (SSC Selection Post Phase 9) के तहत आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा। इस पद पर 10वीं पास, 12वीं पास और ग्रेजुएट छात्र अप्लाई कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन 24 सितंबर 2021 से शुरू हो गया है उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2021 तक है। ई-चालान के माध्‍यम से शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 01 नवंबर 2021 है।SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 9 के विभिन्न पदों पर परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 9 2021 के लिए श्रेणी-वार वेकैंसी डिटेल्स (Category-Wise Vacancy Details for SSC Selection Post Phase 9 2021)

वर्ग (Category)रिक्ति की संख्या (No. of Vacancy)
सामान्य (General)1366
अनुसूचित जाति (SC)477
अनुसूचित जनजाति (ST)249
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)788
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)381
कुल पद (total posts) 3261

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) :

SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 9 (SSC Selection Post Phase 9) के तहत आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24, सितम्बर 2021 से शुरू हो गई है योग्य उम्मीदवार आयोग SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 25 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 9 (SSC Selection Post Phase 9) के विभिन्न पदों पर भर्ती से सम्बंधिन महत्वपूर्ण नीचे दी गई हैं:

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि25 सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि25 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि28 अक्टूबर 2021
ई-चालान के माध्‍यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि01 नवंबर 2021
SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 9 (SSC Selection Post Phase 9) परीक्षा तिथिजनवरी/फरवरी 2022

Madhya Pradesh High Court Recruitment 2021: Personal Assistant पद के लिए यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन

आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for Application):

SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 9 (SSC Selection Post Phase 9) भर्ती के तहत 10वीं उत्तीर्ण, 12वीं उत्तीर्ण तथा ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पद शामिल हैं। उम्मीदवार पोस्ट-वाइज योग्यतानुसार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

आयु सीमा दिनांक (1 जनवरी 2021 तक) Age Limit Date (As on 1st January 2021):

SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 9 (SSC Selection Post Phase 9) भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 9 (SSC Selection Post Phase 9) भर्ती के लिए पदानुसार आयु सीमा नीचे तालिका में गई है।
आयु सीमा में छूट से संबधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

ऑनलाइन आवेदन शुल्क (online application fee):

SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 9 (SSC Selection Post Phase 9) के अंतर्गत सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन शुल्क निम्नानुसार है:

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिए शुल्क100/-
महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC) उम्मीदवारों, अनुसूचित जनजाति (ST), पूर्व सैनिकों (ESM), और दिव्यांग (PWD) उम्मीदवारों के को प्रत्येक पद के लिए शुल्ककोई शुल्क नहीं

शुल्क का भुगतान भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीज़ा, मास्टरकार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है।

Allahabad High Court Recruitment 2021: Additional Private Secretary के 68 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

चयन प्रक्रिया (Selection Process):

SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 9 (SSC Selection Post Phase 9) के लिए उम्‍मीदवारों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer-Based Examination) और स्क्लि टेस्‍ट (जहां निर्धारित किया गया है) में प्रर्दशन के आधार पर किया जाएगा.
विषयवार विषय, अंक और प्रश्नों की संख्या का विवरण नीचे तालिका में दिया गया है:

भाग (Part)विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अधिकतम अंक (Maximum Marks)कुल अवधि (Total Duration)
Aजनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (General Intelligence and Reasoning)2550
Bसामान्य जागरूकता (General Awareness)2550
Cमात्रात्मक योग्यता (मूल अंकगणितीय कौशल) (Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill)2550
Dअंग्रेजी भाषा (बेसिक ज्ञान) (English Language (Basic Knowledge)2550
कुल (Total)100   20060 मिनट
(स्क्राइब के लिए पात्र उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट)

NOTE:

  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer-Based Examination) में उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त अंकों को normalized किया जाएगा।
  • टाइपिंग / डाटा एंट्री / कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा आदि जैसे कौशल परीक्षण, जहां आवश्यक योग्यता में निर्धारित किया गया है, आयोजित किया जाएगा।

भारत के राज्‍य राजधानी, मुख्‍यमंत्री और उनके राज्‍यपाल – State Capitals of India, Chief Ministers and their Governors

ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया (online application process):

उम्मीदवार द्वारा SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 9 (SSC Selection Post Phase 9) के पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. किसी अन्य तरीके से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया निम्नानुसार है:

  • सर्वप्रथम ssc.nic.in की वेबसाइट पर जाएं अथवा आप नीचे दी गई ऑफिशियल वेबसाइट पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  • यदि आप ssc.nic.in की साइट पर रजिस्टर्ड नहीं हैं तो पहले अपना रजिस्ट्रशन कर लें।
  • यदि पहले से ही रजिस्टर्ड हैं तो अपनी यूजर ID और पासवर्ड डालकर लोगइन करें।
  • लेटेस्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • Phase – IX / 2021 / Selection Posts पर Apply पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में अपनी सभी डिटेल्स सही भरकर, अपनी फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर दें।
  • अंत में I Agree, check box पर क्लिक करके कैप्चा इमेज डालकर preview बटन पर क्लिक करके अपने एप्लीकेशन का फॉर्म का प्रिंट ले लें।
  • उम्मीदवार नीचे दी गयी लिंक के माध्यम से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Links):

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की तरफ से जारी इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ऑफिशियल नोटिफिकेशनclick here
ऑनलाइन आवेदनclick here
ऑफिशियल वेबसाइटclick here

भारत के राष्‍ट्रीय उद्यान एवं उनसे सम्‍ब‍धिंत 25 महत्‍वपूर्ण तथ्‍य/ National Parks of India and 25 important facts related to them

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *