Current affairs of 19th of february 2021 in hindi and english

22 min read

केंद्र ने लॉन्च किया नया इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ‘सन्देश’

केंद्र ने लॉन्च किया नया इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म 'सन्देश'

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने "सन्देश" नामक एक त्वरित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म शुरू किया है. व्हाट्सएप की तरह ही, नए सरकारी इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम (GIMS) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए सभी प्रकार के संचार के लिए किया जा सकता है.
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की स्थापना: 1976.
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के महानिदेशक: नीता वर्मा.
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र का मुख्यालय: नई दिल्ली.
The National Informatics Center (NIC), under the Ministry of Electronics and Information Technology, has launched an instant messaging platform called "Sandesh". Like WhatsApp, the new Government Instant Messaging System (GIMS) platform can be used for all types of communication through mobile numbers or email IDs.
Establishment of National Informatics Center: 1976.
Director General of National Informatics Center: Neeta Verma.
Headquarter of National Informatics Center: New Delhi.


केरल में लॉन्च हुआ ‘स्नेकपीडिया’ मोबाइल ऐप

केरल में लॉन्च हुआ ‘स्नेकपीडिया’ मोबाइल ऐप

केरल में वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और फोटोग्राफरों की एक टीम ने "स्नेकपीडिया" नाम से एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है, जो साँपों पर सभी प्रासंगिक जानकारी पेश करेगा, साथ ही जनता के साथ-साथ साँपों के काटने के इलाज में डॉक्टरों की मदद करेगा.
ऐप का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक रूप से सांपों की पहचान करने, सर्पदंश के लिए समय पर उचित उपचार का लाभ उठाने, सांपों के बारे में मिथकों का भंडाफोड़ करने और सांपों के साथ-साथ सर्पदंश पीड़ितों की रक्षा करना है.
A team of scientists, doctors and photographers in Kerala has launched a mobile application called "Snakepedia", which will present all relevant information on snakes, as well as help the public as well as doctors in the treatment of snake bite.
The main purpose of the app is to identify snakes in public, avail timely appropriate treatment for snakebite, expose myths about snakes and protect snakes as well as snake bite victims.


IPL में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने क्रिस मौरिस

IPL में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने क्रिस मौरिस

आइपीएल 2021 की नीलामी में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने एक नया इतिहास रच दिया है. वे  इस लीग में अब तक से सभी सीजन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने. क्रिस मौरिस को इस बार राजस्थान रॉयल्स ने 16 करोड़ 25 लाख में खरीदा. मॉरिस से पहले युवराज सिंह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी थे.
South Africa all-rounder Chris Maurice has created a new history in the IPL 2021 auction. He became the most expensive player sold in the league in all seasons so far. Chris Maurice was bought by Rajasthan Royals this time for 16 crore 25 lakhs. Before Morris, Yuvraj Singh was the most expensive player in IPL history.


टोक्यो 2020 ओलंपिक संचालन समिति का अध्यक्ष सीको हाशिमोतो को चुना गया

टोक्यो 2020 ओलंपिक संचालन समिति का अध्यक्ष सीको हाशिमोतो को चुना गया

जापान की ओलंपिक मंत्री सीको हाशिमोतो को टोक्योे 2020 ओलंपिक संचालन समिति का अध्यक्ष चुन लिया गया है. सीको के उपर इस बार के आयोजन को सही तरीके से आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है. 
हाशिमोतो प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा की कैबिनेट में ओलंपिक मंत्री पद पर हैं. उनके पास लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण से जुड़ा विभाग भी है. उन्होंने तीन ग्रीष्मकालीन ओलंपिक (1988, 1992 और 1996) तथा चार शीतकालीन ओलंपिक (1984, 1988, 1992 और 1994) में हिस्सा लिया था.
Japan's Olympic Minister Seiko Hashimoto has been elected chairman of the Tokyo Tokyo 2020 Olympic Steering Committee. The responsibility of organizing this bar on Seiko has been given. Hashimoto is an Olympic minister in Prime Minister Yoshihide Suga's cabinet. They also have a department related to gender equality and women empowerment. He participated in three Summer Olympics (1988, 1992 and 1996) and four Winter Olympics (1984, 1988, 1992 and 1994).


जॉर्जिया के पीएम जियोर्गी गखारिया ने दिया इस्तीफा

जॉर्जिया के पीएम जियोर्गी गखारिया ने दिया इस्तीफा

जॉर्जिया के प्रधान मंत्री, जियोर्गी गखारिया ने अपने इस्तीफे की घोषणा की है. 45 वर्षीय गखरिया ने 8 सितंबर 2019 से 18 फरवरी 2021 तक प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया. यूनाइटेड नेशनल मूवमेंट विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष नीका मेलिया को गिरफ्तार करने के फैसले पर अपनी ही टीम में मतभेद के कारण वह पद छोड़ रहे थे.
जॉर्जिया राजधानी: त्बिलिसी
मुद्रा: जॉर्जियाई लारी.
The Prime Minister of Georgia, Giorgi Gakharia, has announced his resignation. Gakharia, 45, served as Prime Minister from 8 September 2019 to 18 February 2021. He was leaving the post due to differences in his own team over the decision to arrest the president of the United National Movement Opposition Party, Nika Melia.
Georgia Capital: Tbilisi
Currency: Georgian lari.


लेखक इरविन एलन सीली का नया उपन्यास ‘ASOCA’

लेखक इरविन एलन सीली का नया उपन्यास 'ASOCA’

पुरस्कार विजेता लेखक इरविन एलन सीली का नया उपन्यास 'ASOCA: A Sutra’, जो महान सम्राट अशोक का एक काल्पनिक संस्मरण है. इस उपन्यास को महान सम्राट अशोक के एक काल्पनिक संस्मरण के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, वह सम्राट जिसने भारतीय उपमहाद्वीप के अधिकांश हिस्सों पर शासन किया था और तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में भारत से एशिया के अन्य हिस्सों में बौद्ध धर्म के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसे पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित किया जाएगा.
The new novel 'ASOCA: A Sutra' by award-winning writer Irwin Allen Seeley, which is a fictional memoir of the great emperor Ashoka. The novel will be presented as a fictional memoir of the great emperor Ashoka, the emperor who ruled most of the Indian subcontinent and was instrumental in the spread of Buddhism from India to other parts of Asia in the third century BCE. was. It will be published by Penguin Random House India.


19 फरवरी : साइल हेल्थ कार्ड दिवस

19 फरवरी : साइल हेल्थ कार्ड दिवस

भारत सरकार ने 19 फरवरी, 2020 को साइल हेल्थ कार्ड दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। साइल हेल्थ कार्ड स्कीम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 19 फरवरी, 2015 को लांच किया गया था।
इस योजना का उद्देश्य मिट्टी की उपजाऊ क्षमता का मूल्यांकन करना था। इस योजना के तहत प्रत्येक दो वर्ष बाद साइल हेल्थ कार्ड जारी किये जाते हैं। इसके द्वारा किसानों को खेत में उर्वरक की उचित मात्र डालने में आसानी  होती है, इससे बड़े पैमाने पर अतिरिक्त उर्वरक के उपयोग में कमी आई है।
राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद् द्वारा किये गये एक अध्ययन के अनुसार देश में साइल कार्ड (Soil Health Card) के उपयोग से उर्वरक के उपयोग में 10% की कमी आई है। इस अध्ययन से यह भी ज्ञात हुआ है कि साइल कार्ड के कारण उत्पादकता में 5-6% की वृद्धि हुई है। साइल कार्ड योजना में मिट्टी में कम हो रहे पोषक तत्वों की समस्या पर फोकस किया जाता है।
साइल हेल्थ कार्ड्स (मृदा स्वास्थ्य कार्ड): केंद्र सरकार ने 2014-15 में साइल हेल्थ कार्ड योजना शुरू की थी। 2015-17 के दौरान 10.74 करोड़ साइल हेल्थ कार्ड जारी किये गये। जबकि 2017-19 के दौरान 11.69 करोड़ हेल्थ कार्ड जारी किये गये।
The Government of India has decided to celebrate February 19, 2020 as Silen Health Card Day. The Psil Health Card Scheme was launched by Prime Minister Narendra Modi on 19 February 2015.
The purpose of this scheme was to evaluate the fertile capacity of the soil. Soil health cards are issued after every two years under this scheme. This makes it easier for farmers to put proper amount of fertilizer in the field, which has reduced the use of additional fertilizer on a large scale.
According to a study done by the National Productivity Council, the use of Soil Health Card in the country has reduced the use of fertilizer by 10%. From this study it has also been found that productivity has increased by 5-6% due to the seal card. The Sail Card scheme focuses on the problem of nutrient depletion in the soil.
Soil Health Cards (Soil Health Cards): The Central Government introduced the Soil Health Card Scheme in 2014-15. During 2015-17, 10.74 crore soil health cards were issued. While 11.69 crore health cards were issued during 2017-19.


बांग्लादेश में मनाया गया बसंत उत्सव ‘पहला फागुन’

बांग्लादेश में मनाया गया बसंत उत्सव 'पहला फागुन'

देश में कोरोना महामारी की निरंतर छाया के बावजूद ढाका, बांग्लादेश में 'पहला फागुन’ नामक वसंत का पहला दिन मनाया गया. सांस्कृतिक संगठनों ने वसंत की शुरुआत करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए. शिल्पकला अकादमी के नंदन मंच, सोहरावर्दी उद्यान और कई अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए.
जातीय बसंत उत्सव परिषद ने ढाका के सोहरावर्दी उद्यान में कार्यक्रम का आयोजन किया. उत्सव में पीली साड़ी और पंजाबी पोशाक में युवक-युवतियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी गई. कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों को 28 फरवरी तक बंद करने कारण ढाका विश्वविद्यालय में ललित कला संकाय में 'बसंत उत्सव’ का पारंपरिक कार्यक्रम रद्द कर दिया था.
बांग्लादेश की प्रधान मंत्री: शेख हसीना
राजधानी: ढाका 
मुद्रा: टका.
बांग्लादेश के राष्ट्रपति: अब्दुल हमीद.

The first day of spring called 'Pehla Phagun' was celebrated in Dhaka, Bangladesh, despite the continuing shadow of the Corona epidemic in the country. Cultural organizations organized events to start the spring at various places in the city. Programs were organized at the Nandan Manch, Sohrawardi Udyan and many other places of the Shilpakala Academy.
The Ethnic Basant Utsav Parishad organized the program at Sohrawardy Udyan in Dhaka. Young men and women in yellow sari and Punjabi dress participated in the celebration. Dance and music were performed in the program. The traditional program of 'Basant Utsav' at the Faculty of Fine Arts at Dhaka University was canceled as the government closed educational institutions till 28 February due to the Corona epidemic.
Prime Minister of Bangladesh: Sheikh Hasina
Capital: Dhaka
Currency: Taka.
President of Bangladesh: Abdul Hameed.


भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश के तीसरे संस्करण का विमोचन

भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश के तीसरे संस्करण का विमोचन

केंद्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री थावरचंद गहलोत ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में “भारतीय सांकेतिक भाषा (ISL) शब्दकोश का तीसरा संस्करण" जारी किया. ISL डिक्शनरी के तीसरे संस्करण में कुल 10,000 शब्द हैं. इनमें शब्दकोश के पहले और दूसरे संस्करण के 6000 शब्द शामिल हैं.
ये शब्द शैक्षणिक शब्द, कानूनी और प्रशासनिक शब्द, चिकित्सा शब्द, तकनीकी शब्द और कृषि शब्द से रोजमर्रा के उपयोग के शब्द हैं.
शब्दकोश को भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र (ISLRTC) द्वारा विकसित किया गया है, जो सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय के विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग (दिव्यांगजन) के तहत एक स्वायत्त संस्थान है.
ISL डिक्शनरी का पहला संस्करण 23 मार्च 2018 को 3000 शब्दों के साथ लॉन्च किया गया था.
दूसरा संस्करण 27 फरवरी 2019 को 6000 शब्दों (पहले 3000 शब्दों सहित) के साथ लॉन्च किया गया था.

Union Social Justice and Empowerment Minister Thawarchand Gehlot released "Third Edition of Indian Sign Language (ISL) Dictionary" in a virtual program. The third edition of ISL Dictionary contains a total of 10,000 words. These include 6000 words from the first and second editions of the dictionary. Huh.
These words are everyday usage words from academic term, legal and administrative term, medical term, technical term and agricultural word.
The dictionary has been developed by the Indian Sign Language Research and Training Center (ISLRTC), an autonomous institution under the Department of Empowerment of Persons with Disabilities (PwD) of the Ministry of Social Justice and Empowerment.
The first edition of ISL Dictionary was launched on 23 March 2018 with 3000 words.
The second version was launched on 27 February 2019 with 6000 words (including the first 3000 words).


ईरान-रूस के दो दिवसीय नौसेना अभ्यास में शामिल हुआ भारत

ईरान-रूस के दो दिवसीय नौसेना अभ्यास में शामिल हुआ भारत

ईरान और रूस की "ईरान-रूस समुद्री सुरक्षा बेल्ट 2021" नामक नौसेना अभ्यास में भारत भी शामिल हुआ, जो हिंद महासागर के उत्तरी भाग में हुआ. चीनी नौसेना भी अभ्यास में शामिल होगी. ड्रिल का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय समुद्री व्यापार की सुरक्षा को बढ़ाना, समुद्री डकैती और आतंकवाद का सामना करना और सूचनाओं का आदान-प्रदान करना है.
ड्रिल 17,000 वर्ग किलोमीटर (6,500 वर्ग मील) के क्षेत्र को कवर करेगा.
इसमें समुद्र और हवाई लक्ष्यों पर शूटिंग और अपहृत जहाजों को मुक्त करना, साथ ही खोज और बचाव तथा समुद्री डकैती विरोधी अभियान शामिल होंगे.
अभ्यास 'ईरान-रूस समुद्री सुरक्षा बेल्ट' इतना लचीला है कि कोई भी देश अगर चाहे तो इसमें शामिल हो सकता है.

India also joined the naval exercise of Iran and Russia called "Iran-Russia Maritime Security Belt 2021", which took place in the northern part of the Indian Ocean. The Chinese Navy will also be involved in the exercise. The purpose of the drill is to increase the security of international maritime trade, counter piracy and terrorism and exchange of information.
The drill will cover an area of 17,000 square kilometers (6,500 square miles).
This would include shooting at sea and air targets and freeing hijacked ships, as well as search and rescue and anti-piracy operations.
The practice 'Iran-Russia maritime security belt' is so flexible that any country can join it if they want.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *