Current affairs of 21st of march 2021 in hindi and english

18 min read

विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस: 20 मार्च

विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस: 20 मार्च

प्रतिवर्ष 20 मार्च को विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. यह दिवस अच्छे मुख स्वास्थ्य के लाभ उजागर और मुख रोग के बारे में जागरूकता प्रसारित करने और मुख स्वच्छता के रखरखाव को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. अगले तीन वर्षों  2021-2023 के लिए विषय है: "बी प्राउड ऑफ योर माउथ." 
World oral health day is observed every year on 20 March. This day focuses on highlighting the benefits of good oral health and spreading awareness about oral diseases and promoting the maintenance of oral hygiene. The topic for the next three years 2021-2023 is: "Be Proud of your mouth."


World Poetry Day: 21 मार्च

World Poetry Day: 21 मार्च

विश्व कविता दिवस हर वर्ष 21 मार्च को मनाया जाता है. विश्व कविता दिवस मनाने का मुख्य उद्धेश्य कविताओं का प्रचार- प्रसार करना है। इस दिन के माध्यम से नए लेखकों एवं प्रकाशकों को प्रोत्साहित किया जाता है।
सन् 1999 में पेरिस में हुए यूनेस्को के 30वें अधिवेशन में तय किया गया कि हर साल 21 मार्च को विश्व कविता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

World Poetry Day is celebrated every year on 21 March. The main objective of celebrating World Poetry Day is to spread the poems. New writers and publishers are encouraged through this day.
In 1999, at the 30th session of UNESCO in Paris, it was decided that 21 March would be celebrated every year as World Poetry Day.


पत्रकार नीतू सिंह को ‘चमेली देवी’ पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया

पत्रकार नीतू सिंह को ‘चमेली देवी’ पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया

'द मीडिया फाउंडेशन' ने वर्ष 2020 के लिए उत्कुष्ट महिला पत्रकार की श्रेणी में वरिष्ठ संवाददाता नीतू सिंह को चमेली देवी पुरस्कार देने की घोषणा 19 मार्च 2021 को की।
On 19 March 2021, The Media Foundation announced the Chameli Devi Award for the year 2020 to senior correspondent Neetu Singh in the category of Outstanding Female Journalist. 


माउंट किलिमंजारो की चढ़ाई करने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के युवा

माउंट किलिमंजारो की चढ़ाई करने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के युवा

हैदराबाद में 7 वर्ष के, विराट चंद्रा 19,341 फीट पर अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट किलिमंजारो की चढ़ाई करने वाला विश्व का सबसे कम उम्र का युवा बन गए हैं।
विराट चंद्रा ने 6 मार्च 2021 को दुर्लभ उपलब्धि हासिल की।
इससे पहले मार्च 2021 में, आंध्र प्रदेश की नौ वर्षीय लड़की माउंट किलिमंजारो पर विजय प्राप्त करने वाली एशिया की सबसे कम उम्र की लड़की बनी।

At 7 years old in Hyderabad, Virat Chandra has become the youngest person in the world to climb Mount Kilimanjaro, Africa's highest mountain at 19,341 feet.
Virat Chandra achieved a rare feat on 6 March 2021.
Earlier in March 2021, a nine-year-old girl from Andhra Pradesh became Asia's youngest girl to conquer Mount Kilimanjaro.


नियोग्रोथ ने अजिंक्‍य रहाणे को बनाया ब्रांड एंबेसड

नियोग्रोथ ने अजिंक्‍य रहाणे को बनाया ब्रांड एंबेसड

नियोग्रोथ क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड, जो भारत में एसएमई को ऋण मुहैया कराने में अग्रणी है, ने क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की है. कंपनी का मुख्यालय, मुंबई में है। 
Neogroth Credit Private Limited, a pioneer in providing loans to SMEs in India, has announced the appointment of cricketer Ajinkya Rahane as its brand ambassador. The company is headquartered in Mumbai.


अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया

पहली बार भारत दौरे पर आए अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड जेम्स ऑस्टिन को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन तीन दिनों के दौरे पर 19 मार्च को भारत पहुंचे. 
उनके आने का उद्देश्य हिंद-प्रशांत सहित क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य आक्रमकता के मद्देनजर द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करना है.
US Secretary of Defense Lloyd James Austin, who visited India for the first time, was awarded the Guard of Honor. US Defense Minister Austin arrived in India on 19 March on a three-day tour.
His arrival is aimed at further strengthening bilateral defense and security relations in view of China's increasing military aggression in the region, including the Indo-Pacific.


विश्व वानिकी दिवस: 21 मार्च

विश्व वानिकी दिवस: 21 मार्च

हर वर्ष विश्व में 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस  मनाया जाता है । इसका मनाने का उद्देश्य दुनिया के तमाम देश अपनी मातृभूमि की मिट्टी और वनसंपदा का महत्व समझें और जंगलों की कटाई तथा संरक्षण पर ध्यान दें।
विश्व वानिकी दिवस पहली बार वर्ष 1971 में मनाया गया । भारत में इसकी शुरुआत 1950 में की गई। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 28 नवंबर 2012 में एक संकल्प पत्र पारित किया इसके जरिए 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस मनाने की घोषणा की गई।
World Forestry Day is observed every year on 21 March in the world. The objective of celebrating this is that all countries of the world should understand the importance of soil and forestry of their motherland and pay attention to the harvesting and conservation of forests.
World Forestry Day was first observed in the year 1971. It was introduced in India in 1950. The United Nations passed a resolution letter on 28 November 2012, through which it was announced to celebrate World Forestry Day on 21 March.


संयुक्त राष्ट्र फ्रेंच भाषा दिवस: 20 मार्च

संयुक्त राष्ट्र फ्रेंच भाषा दिवस: 20 मार्च

संयुक्त राष्ट्र फ्रेंच भाषा दिवस प्रतिवर्ष 20 मार्च को मनाया जाता है. यह दिन संयुक्त राष्ट्र के सार्वजनिक सूचना विभाग द्वारा 2010 में स्थापित किया गया था, ताकि बहुभाषावाद और सांस्कृतिक विविधता के साथ-साथ पूरे संगठन में सभी छह आधिकारिक भाषाओं के समान उपयोग को बढ़ावा दिया जा सके. 20 मार्च को फ्रेंच भाषा के लिए तारीख के रूप में चुना गया था क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय संगठन ला फ्रैंकोफोनी की 40 वीं वर्षगांठ के साथ मेल खाता है, जो उन देशों और क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करता है जहां फ्रेंच एक प्रथागत भाषा है.
The United Nations French Language Day is celebrated annually on 20 March. The day was established by the United Nations Department of Public Information in 2010 to promote multilingualism and cultural diversity, as well as equal use of all six official languages throughout the organization. March 20 was chosen as the date for the French language as it coincides with the 40th anniversary of the international organization La Francophonie, which represents countries and regions where French is a customary language.


“World Happiness Report” 2021 जारी की गयी

यूएन ससटेनेबल डेवलपमेंट सोल्यूशन नेटवर्क की तरफ से वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2021जारी कर दी गई है. फिनलैंड को लगातार चौथे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश घोषित किया गया है। इसके बाद आइसलैंड, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड का स्थान है UN वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2021 की सूची में भारत 149 देशों में से 139 वें स्थान पर है। 
पाकिस्तान 105वें पायदान पर है जबकि बांग्लादेश और चीन क्रमश: 101वें और 84वें स्थान पर हैं इस सूची में अमेरिका को 19वां स्थान मिला है.

The World Happiness Report 2021 has been released by the UN Sustainable Development Solution Network. Finland has been declared the happiest country in the world for the fourth consecutive year. It is followed by Iceland, Denmark, Switzerland, India is ranked 139 out of 149 countries in the UN World Happiness Report 2021 list.
Pakistan is ranked 105th while Bangladesh and China are ranked 101st and 84th respectively, in this list, America has been ranked 19th.


सामिया सुलुहू हसन बनीं तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति

सामिया सुलुहू हसन बनीं तंजानिया की पहली महिला राष्ट्रपति

सामिया सुलुहू हसन ने तंजानिया के छठे राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, जो पूर्वी अफ्रीकी देश की पहली महिला नेता बन गईं. 61 वर्षीय हसन ने पूर्व राष्ट्रपति जॉन मगुफुली की ह्रदय घात के कारण मृत्यु के बाद राष्ट्रपति पद ग्रहण किया था. वह मगुफुली का दूसरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी, जो 2025 तक चलेगा. राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, हसन नवंबर 2015 से तंजानिया के उपराष्ट्रपति थी, साथ ही देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति भी थीं.
Samia Suluhu Hassan was sworn in as the sixth President of Tanzania, becoming the first female leader of the East African country. Hasan, 61, assumed the presidency following the death of former President John Magufuli due to a heart attack. She will complete Magufuli's second five-year term, which will last until 2025. Before taking over as president, Hassan was the Vice President of Tanzania since November 2015, as well as the first female Vice President of the country.


झारखंड ने लांच किया “SAAMAR” अभियान

झारखंड ने लांच किया

झारखंड सरकार ने “SAAMAR अभियान” लांच किया है। SAAMAR  का पूर्ण स्वरुप “Strategic Action for Alleviation of Malnutrition and Anaemia Reduction” है। झारखंड में कुपोषण से निपटने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। एनीमिया से पीड़ित महिलाओं और कुपोषित बच्चों की पहचान करने के उद्देश्य से SAAMAR अभियान शुरू किया गया है।आर्थिक सर्वेक्षण 2021 में कहा गया है कि, झारखण्ड में मार्च 2017 से जुलाई 2017 की अवधि के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय पोषण सर्वेक्षण किया गया था। इस सर्वेक्षण के अनुसार, 45% बच्चे कम वजन वाले हैं।
SAAMAR अभियान: झारखण्ड में 1000 दिनों के लक्ष्य के साथ SAAMAR अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत, प्रगति पर नज़र रखने के लिए वार्षिक सर्वेक्षण किया जाएगा। इस अभियान में ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति जैसे कई विभागों को शामिल करने और स्कूल प्रबंधन समितियों और ग्राम सभाओं के साथ जुड़ाव के बारे में बताया गया है ताकि उन्हें पोषण संबंधी व्यवहार के बारे में जागरूक किया जा सके।Government of Jharkhand has launched "SAAMAR Abhiyan". The full form of SAAMAR is "Strategic Action for Alleviation of Malnutrition and Anaemia Reduction". This campaign has been started to tackle malnutrition in Jharkhand. The SAAMAR campaign has been launched with an aim to identify women and malnourished children suffering from anemia. The Economic Survey 2021 states that, a comprehensive national nutrition survey was carried out in Jharkhand for the period March 2017 to July 2017. According to this survey, 45% of children are underweight.
SAAMAR Expedition: SAAMAR Abhiyan has been launched in Jharkhand with a target of 1000 days. Under this campaign, an annual survey will be conducted to monitor progress. The campaign envisages the inclusion of several departments such as the Department of Rural Development, Food and Civil Supplies and engagement with school management committees and gram sabhas to make them aware of nutritional behavior.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *