Current affairs of 3rd of september 2021 in hindi

13 min read

Table of Contents

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NCERT के 61वें स्थापना दिवस को संबोधित किया

Sarkari Circle - Current affairs of 03rd of september 2021

01 सितम्बर 2021 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT)’ के 61वें स्थापना दिवस पर देश को संबोधित किया।
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की स्थापना: 1961
मुख्यालय: नई दिल्ली
निदेशक: हृषिकेश सेनापति

NCERT के प्रथम अध्यक्ष: श्री संतोष कुमार सारंगी
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP): नई शिक्षा नीति 2020 को भारत सरकार द्वारा 29 जुलाई 2020 को घोषित किया गया।
यह नीति अंतरिक्ष वैज्ञानिक के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट पर आधारित है।
यह भारत की तीसरी राष्ट्रीय शिक्षा नीति है।


असम सरकार ने ओरंग राष्ट्रीय उद्यान से राजीव गांधी का नाम हटाने की घोषणा की

Sarkari Circle - Current affairs of 03rd of september 2021

असम सरकार ने ब्रह्मपुत्र नदी के तट पर स्थित ‘राजीव गांधी ओरंग राष्ट्रीय उद्यान’ से राजीव गांधी का नाम हटाने की घोषणा की है।
अब इस उद्यान को ‘ओरंग राष्ट्रीय उद्यान’
के नाम से जाना जाएगा।
ओरंग राष्ट्रीय उद्यान: वर्ष 1985 में इस उद्यान को अभयारण्य घोषित किया गया।
1999 में इसे राष्ट्रीय उद्यान की मान्यता दी गई।
सैटेलाइट फोन से लैस होने वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान: काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (असम)
असम के राष्ट्रीय उद्यान: असम में कुल 07 राष्ट्रीय उद्यान हैं।

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
मानस राष्ट्रीय उद्यान
नामेरी राष्ट्रीय उद्यान
ओरंग राष्ट्रीय उद्यान
डिब्रू-सैखोवा राष्ट्रीय उद्यान
देहिंग पटकाई राष्ट्रीय उद्यान
रायमोना राष्ट्रीय उद्यान
हाल ही में असम सरकार ने देहिंग पटकाई और रायमोना को राष्ट्रीय उद्यान के
रूप में अधिसूचित किया।
देहिंग पटकाई क्षेत्र को ‘पूर्व का अमेज़न’ भी कहा जाता है।

To read in english click here


बिम्सटेक (BIMSTEC) देशों के कृषि विशेषज्ञों की 8वीं बैठक का मेजबान देश भारत

Sarkari Circle - Current affairs of 03rd of september 2021

बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (BIMSTEC) देशों के कृषि विशेषज्ञों की 8वीं बैठक का मेजबानी भारत ने वर्चुअल मोड में की।
भारतीय कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (ICAR) के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन मोहपात्रा ने इस बैठक की अध्यक्षता की।
बिम्सटेक की स्थापना: 1997
मुख्यालय: काठमांडू
सदस्य देश: 07 (बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड)


स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती पर पीएम मोदी ने जारी किया 125 रुपये का स्मारक सिक्का

Sarkari Circle - Current affairs of 03rd of september 2021

01 सितम्बर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम मोदी ने स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती पर 125 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया।
स्वामी प्रभुपाद: इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) के संस्थापक थे।
ISKCON की स्थापना:1966
ISKCON को “हरे कृष्ण आंदोलन” के रूप में भी जाना जाता है।
श्रीमद्भगवद् गीता और अन्य वैदिक साहित्य का 89 भाषाओं में अनुवाद ISKCON द्वारा किया गया है।
स्वामी प्रभुपाद द्वारा आरम्भ की गई अंग्रेजी पत्रिका: ‘बैक टू गॉडहैड’

दुनिया का सबसे ऊंचा सिनेमाघर


श्रीलंका ने ‘खाद्य आपातकाल’ का एलान किया

Sarkari Circle - Current affairs of 03rd of september 2021

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने 31 अगस्त, 2021 को देश में खाद्य संकट को लेकर ‘खाद्य आपातकाल’ का एलान कर दिया है।
इसका कारण यह है कि श्रीलंका के निजी बैंकों के पास विदेशी मुद्रा की कमी हो गयी है, जिसके कारण वे आयात का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं।
वर्ष 2021 में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले श्रीलंकाई करेंसी 7.5% की गिरावट हुई है।
आपातकाल (संविधान का भाग 18, अनुच्छेद 352 से 360): भारतीय संविधान में 3 प्रकार के आपातकाल की व्यवस्था की गई है।
राष्ट्रीय आपातकाल (अनुच्छेद 352)
राज्य आपातकाल (अनुच्छेद 356)
वित्तीय आपातकाल (अनुच्छेद 360)

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रपति द्वारा आपातकाल की घोषणा की जाती है।
भारतीय संविधान में आपातकाल का सिध्दांत जर्मनी देश से लिया गया है।


राजस्थान सरकार ने अवनि लखेरा को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया

Sarkari Circle - Current affairs of 03rd of september 2021

टोक्यो पैरालंपिक 2020 में स्वर्ण पदक विजेता अवनि लखेरा को राजस्थान सरकार ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
जयपुर की19 वर्षीय अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।
पैरालंपिक्स में भारत का शूटिंग में यह पहला स्वर्ण पदक है।
“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान” 22 जनवरी, 2015 में हरियाणा के पानीपत में लॉन्च किया गया था।
उत्तराखंड के “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान” की ब्रांड एम्बेस्डर: भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य वंदना कटारिया

डेली करंट अफेयर्स क्विज का अभ्यास करने के लिए क्लिक करें


केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ‘‘वाई-ब्रेक (Y Break)’ ऐप लॉन्च किया

Sarkari Circle - Current affairs of 03rd of september 2021

केन्‍द्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने ‘आजादी के अमृत महोत्‍सव’ के अंतर्गत ‘वाई-ब्रेक मोबाइल एप्प (Y-Break App)’ लॉन्च किया।
यह पांच मिनट का एक योग प्रोटोकॉल मोबाइल एप्लिकेशन है जिसमें महत्वपूर्ण योगासन शामिल किये गए हैं।
आजादी का अमृत महोत्सव: यह भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है।
12 मार्च 2021 से शुरू होकर यह महोत्सव 75 सप्ताह (15 अगस्त 2023) तक चलेगा।


तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को पंजाब और चंडीगढ़ का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया

Sarkari Circle - Current affairs of 03rd of september 2021

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।
बनवारी लाल पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में वी पी सिंह बदनौर का स्थान लेंगे।
जिनका कार्यकाल 22 अगस्त 2021 को समाप्त हो गया है।


RBI ने एक्सिस बैंक पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

Sarkari Circle - Current affairs of 03rd of september 2021

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक्सिस बैंक पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
एक्सिस बैंक द्वारा ‘अपने ग्राहक को जानिए (Know Your Customer- KYC)’ नियमों का उल्लंघन करने के कारण यह जुर्माना लगाया गया है।
एक्सिस बैंक की स्थापना: 3 दिसंबर 1993
मुख्यालय: मुंबई
CEO: अमिताभ चौधरी
भारतीय रिजर्व बैंक का गठन: 1 अप्रैल 1935
मुख्यालय: मुंबई
25वें गवर्नर: शक्तिकांता दास


पंजाब सरकार ने शुरू की ‘मेरा काम मेरा मान’ योजना

Sarkari Circle - Current affairs of 03rd of september 2021

पंजाब सरकार ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ‘मेरा काम मेरा मान’ नामक एक नई योजना शुरू की है।
इस योजना के अंतर्गत युवाओं को नि:शुल्क अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
साथ ही 12 माह के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह का रोजगार सहायता भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।


दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

Sarkari Circle - Current affairs of 03rd of september 2021

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है।
डेल स्टे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते थे।

India In Tokyo Olympic 2020-21


मशहूर भारतीय क्रिकेट कोच वासु परांजपे का निधन

Sarkari Circle - Current affairs of 03rd of september 2021

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच वासु परांजपे का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
वे सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाडियों के गुरु थे।
वासु परांजपे ने ही सुनील गावस्कर को ‘सनी’ उपनाम दिया था।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच: रवि शास्त्री
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच: रमेश पवार

2 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *